बैडमिंटन / लक्ष्य सेन मलेशिया मास्टर्स में क्वालिफाई करने में नाकाम, डेनमार्क के सोलबर्ग ने हराया

खेल डेस्क. भारतीय शटलर लक्ष्य सेन मलेशिया मास्टर्स में क्वालिफाई करने में नाकाम रहे। मंगलवार को कुआलालंपुर में उन्हें डेनमार्क के हंस-क्रिश्चियन सोलबर्ग विटिंगुस ने मेन्स सिंगल्स में हरा दिया। सोलबर्ग ने यह मुकाबला 11-21, 21-18, 21-14 से अपने नाम किया। दोनों के बीच यह मैच 49 मिनट तक चला। एक अन्य मुकाबले में शुभांकर डे को भी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें मलेशिया के लियू डैरेन ने 21-15, 21-15 से हरा दिया।


वुमन्स डबल्स में पूजा डांडू और संजना संतोष भी मुख्य दौर में क्वालिफाई नहीं कर सकीं। इस भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की सिति फादिया सिल्वा रामाधांती और रिबका सुगिआर्तो ने 21-15, 21-10 से हरा दिया। मेन्स डबल्स के मुकाबले में सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को मलेशिया ओन्ग यू सिन और तियो एई यी की जोड़ी ने बाहर किया।