खेल डेस्क. इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में शनिवार को न्यूकैसल ने मैच खत्म होने से 20 मिनट पहले गोल कर चेल्सी को हरा दिया। सेंट जेम्स पार्क में खेले गए मुकाबले में न्यूकैसल ने 1-0 से जीत दर्ज की। यह निर्णायक गोल इसैक हेडन ने हेडर से इंजरी टाइम (90+4वें मिनट) में किया। वहीं, एक अन्य मुकाबले में क्रिस्टल पैलेस ने मैनचेस्टर सिटी को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया।
न्यूकैसल अंक तालिका में 29 पॉइंट के साथ 12वें नंबर पर है। उसने 23 में से 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि 10 में उसे हार मिली और 5 मैच ड्रॉ रहे। वहीं, चेल्सी 39 अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। उसने 23 में से 12 मैच जीते और 8 हारे हैं। 3 मुकाबले ड्रॉ रहे।
अगुएरो ने 5 मिनट में 2 गोल किए
दूसरे मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी 2-1 से आसानी से मैच जीत रही थी। लेकिन, उसके डिफेंडर फर्नांडिन्हों ने मैच के आखिरी 90वें मिनट में आत्मघाती गोल कर दिया और मैच ड्रॉ हो गया। मुकाबले में पहला गोल क्रिस्टल पैलेस के चेंक तोसुन ने 39वें मिनट में किया था। इसके बाद दूसरे हॉफ में मैनचेस्टर के सर्जियो अगुएरो ने 5 मिनट (82वें और 87वें) में दो गोल करते हुए टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई थी।
अंक तालिका में मैनचेस्टर सिटी 48 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है। उसने अब तक 23 में से 15 मैच जीते और 5 हारे, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ रहे। वहीं, क्रिस्टल पैलेस 30 अंक के साथ 9वें नंबर पर है। उसने 23 में से 7 जीते और इतने ही हारे हैं। 9 मैच ड्रॉ रहे।